जटाधारी लिरिक्स
(मासूम शर्मा)
![]() |
जटाधारी लिरिक्स (मासूम शर्मा) |
Song : Jattadhari
Singer : Masoom Sharma | Vidhayak Rapper
Lyrics : Vidhayak Rapper
Music & Mix Master : Mr Boota , Hovi Sharma
जटाधारी लिरिक्स
(मासूम शर्मा)
भोले....
ओ मेरे भोले
भोले.......
हो मेरे महादेव जटाधारी
महाकाल त्रिपुरारी
मेरे महादेव के चरनन में
रहना है आपकी शरनन में
मुझे प्यार जाताना आता ना
तेरे सिवा किसी से नाता ना
हो मेरे महादेव जटाधारी
महाकाल त्रिपुरारी
हो मेरे शिव भोले भंडारी
तेरे नाम की चढ़ी खुमारी
हो बाजे डमरू डम-डम डम-डम
सारे बोलो भोले बम बम
भूल के सब दुनिया के सारे गम
बांध घुंघरू नाचे छम छम
भंगिया पी गये सारी
मेरे शिव भोले भंडारी
हो मेरे महादेव जटाधारी
महाकाल त्रिपुरारी
मेरे ह्रदय में डम-डम डमरू बाजे
शिव शंभू संग मोरे नाचे
जिनकी जटा में गंगा माँ
सौभाय्मन चंदा विराज
साहस देना सँभाजी राजे
कैसा मुझको कैलाशी
अखियन की उतरी है प्यासी
दर्शन का हूँ मैं अविलाशी
ओ पार्वती माता बाबा से
कर दो मेघ बारिस
बारिस में नाचूँ मैं मस्त मलंग
शिव हृदय स्थान का प्रत्याशी है
सरपल पेट है नीलकंठ
विष पी के भी अविनाशी
जय नंदी बाबा जय रुद्ररूप
जय सास्वत कैलाश वासी
मैं मोक्ष के लिए भटक रहा
तू भी अब स्वीकार है
बस आपके द्वारा मृत्यु हो
तो भव सागर भी पार है
तू सखा तू ही भ्राता है
तू हम बचपन का प्यार है
पर पुनर्जागरण मेरा दूर
करो जो अंधकार है
करो जो अंधकार है
हो गाड़ी में बाजे भोलेनाथ का भजन रे
संग में नाचे नंदी बाबा दम दम रे
गाड़ी में बाजे भोलेनाथ का भजन रे
संग में नाचे नंदी बाबा दम दम रे
तड़के आए थे बाबा बृज की रे नारी
सबके मन भायी सूरत वा प्यारी
सामन ल्याया बादल काळे
किस्मत के खुल ज्यांगे ताळे
भोले तेरे दर पे आते आते
पड़ गये पैर में छाले
आपका मैं आभारी
मेरे शिव भोले भंडारी
हो मेरे महादेव जटाधारी
महाकाल त्रिपुरारी
हो मेरे महादेव जटाधारी
महाकाल त्रिपुरारी
हो मेरे शिव भोले भंडारी
तेरे नाम की चढ़ी खुमारी
टिप्पणियाँ