राम नाम के हीरे मोती लिरिक्स
(स्वाति मिश्रा)
![]() |
राम नाम के हीरे मोती लिरिक्स (स्वाति मिश्रा) |
Singer & Lyrics : Swati Mishra
Music Produced,Mix & Mastered by : Mohit Musik
Lyrics- Traditional
राम नाम के हीरे मोती लिरिक्स
(स्वाति मिश्रा)
राम के नाम की माया
भला कौन जान पाया
राम शक्ति है राम मुक्ति है
राम शून्य है राम इकाई है
राम जीवन है राम मरण है
राम कारण है राम अकारण है
राम आदि है राम अनन्त है
राम के नाम में स्वयं परमानन्द है
अदभुत है ये नाम
राम नाम के हीरे मोती
मैं बिखराऊ गली गली
ले ले नाम तू राम का प्यारा
शौर मचाऊ गली गली
राम नाम के हीरे मोती
मैं बिखराऊ गली गली
ले ले नाम तू राम का प्यारा
शौर मचाऊ गली गली
लोग मुझसे पूछते है की
इतना राम का नाम लेके क्या मिलता है
अरे ये भी पूछने की बात है
जिस जिस ने ये मोती लूटे
वो तो मालामाल हुए
धन दौलत के जो बने पुजारी
आखिर में कंगाल हुए
अरे जिस जिस ने ये मोती लूटे
वो तो मालामाल हुए
धन दौलत के जो बने पुजारी
आखिर में कंगाल हुए
चाँदी सोने वालों सुन लो
बात सुनाऊ खरी खरी
ले ले नाम तू राम का प्यारा
शौर मचाऊ गली गली
ले ले नाम तू राम का प्यारा
शौर मचाऊ गली गली
आप जिसको अपना अपना कहते हो
क्या वाकई वो आपके अपने है
दुनिया को तू कब तक पगले
अपनी कहता जाएगा
ईश्वर को तू भूल गया है
अंत समय पछतायेगा
अरे दुनिया को तू कब तक पगले
अपनी कहता जाएगा
ईश्वर को तू भूल गया है
अंत समय पछतायेगा
जग का मेला दो दिन का है
अंत में होगी चला चले
ले ले नाम तू राम का प्यारा
शौर मचाऊ गली गली
ले ले नाम तू राम का प्यारा
शौर मचाऊ गली गली
मृत्यु एक अटल सत्य है
माया के जाल में फसके
हम ये भूल गए
माया के दीवानों सुन लो
इक दिन ऐसा आएगा
धन दौलत और माल खजाना
यहीं पड़ा रह जाएगा
अरे माया के दीवानों सुन लो
इक दिन ऐसा आएगा
धन-दौलत और माल-खजाना
यहीं पड़ा रह जाएगा
सुन्दर काया मिट्टी होगी
चर्चा होगा गली गली
ले ले नाम तू राम का प्यारा
शौर मचाऊ गली गली
ले ले नाम तू राम का प्यारा
शौर मचाऊ गली गली
राम नाम के हीरे मोती
मैं बिखराऊ गली गली
ले ले नाम तू राम का प्यारा
शौर मचाऊ गली गली
अरे ले ले नाम तू राम का प्यारा
शौर मचाऊ गली गली
ले ले नाम तू राम का प्यारा
शौर मचाऊ गली गली
टिप्पणियाँ