शिव शंकरा लिरिक्स
ॐ नमः शिवाय
(मोहित चोपरा)
![]() |
शिव शंकरा लिरिक्स | ॐ नमः शिवाय (मोहित चोपरा) |
Song :- Shiv Shankara
Singer :- Mohit Chopra
Music Director :- VJAZZZZ
Lyrics :- Shyam Ji Shaym
Mix & Master :- Karan Wahi
Music Label :- Amrit Dhwani
शिव शंकरा लिरिक्स
ॐ नमः शिवाय
(मोहित चोपरा)
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनम।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥
मेरे शिव है कण कण में
तुम सोच जहाँ ले जाओगे
ॐ नमः शिवाय
मेरे शिव है कण कण में
तुम सोच जहाँ ले जाओगे
ॐ नमः शिवाय जब गाओगे
मेरे शिव को तभी तो पाओगे
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय जब गाओगे
मेरे शिव को तभी तो पाओगे
जय जय शिव शम्भू
ॐ नमः शिवाय जब गाओगे
मेरे शिव को तभी तो पाओगे
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
सारे बंधन तोड़ के आया
तब खुद में मैं शिव को पाया
ॐ शंकराय ॐ शंकराय
सारे बंधन तोड़ के आया
तब खुद में मैं शिव को पाया
ॐ शंकराय
सब को समय नचा रही है
बाद में तुम पछताओगे
सब को समय नचा रही है
बाद में तुम पछताओगे
ॐ नमः शिवाय जब गाओगे
मेरे शिव को तभी तो पाओगे
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय जब गाओगे
मेरे शिव को तभी तो पाओगे
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
[ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय...]
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
आदिदेव पिये विष प्याला
ओघड़ शम्भू दीन दयाला
ॐ शंकराय ॐ शंकराय
आदिदेव पिये विष प्याला
ओघड़ शम्भू दीन दयाला
ॐ शंकराय
अंगार भरी इस दुनिया में शिव
भक्त बिना कहाँ जाओगे
अंगार भरी इस दुनिया में शिव
भक्त बिना कहाँ जाओगे
ॐ नमः शिवाय जब गाओगे
मेरे शिव को तभी तो पाओगे
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय जब गाओगे
मेरे शिव को तभी तो पाओगे
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
[ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय...]
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
-: हर हर महादेव :-
टिप्पणियाँ