तेरी सेवा की बस ए कन्हैया
तुमसे इतनी सी कीमत मैं चाहूँ लिरिक्स

तेरी सेवा की बस ए कन्हैया तुमसे इतनी सी कीमत मैं चाहूँ
Song : Prarthna
Singer : Rajni Rajasthani
Lyrics : Aaditya Modi 'Sonu'
Music : Lovely Sharma
तेरी सेवा की बस ए कन्हैया
तुमसे इतनी सी कीमत मैं चाहूँ लिरिक्स
तेरी सेवा की बस ए कन्हैया
तुमसे इतनी सी कीमत मैं चाहूँ
जब भी लूँ मैं जनम इस जहाँ में
दास बन कर तुम्हारा ही आऊँ
तेरी सेवा की बस ए कन्हैया
तुमसे इतनी सी कीमत मैं चाहूँ
ना ही चाहत सितारों की मुझको
ना ही मांगू चमक चांदनी की
मैं अंधेरो में रह लूँगा मोहन
मुझको दरकार ना रोशनी की
शर्त इतनी सी है बस कन्हैया
मेरी नजरो में तुमको बसाऊं
जब भी लूँ मैं जनम इस जहाँ में
दास बन कर तुम्हारा ही आऊँ
तेरी सेवा की बस ए कन्हैया
तुमसे इतनी सी कीमत मैं चाहूँ
मुझको रुतबे का लालच नहीं है
ना किसी पद की मुझको तमन्ना
क्या करूंगा नगर सेठ बनकर
मुझको सेवक तुम्हारा है बनना
तेरे दर के सिवा सर झुके ना
सिर्फ इतनी सी इज्जत मैं चाहूँ
जब भी लूँ मैं जनम इस जहाँ में
दास बन कर तुम्हारा ही आऊँ
तेरी सेवा की बस ए कन्हैया
तुमसे इतनी सी कीमत मैं चाहूँ
मेरे नैनों में जब तक है ज्योति
मुझको मिलता रहे तेरा दर्शन
आना जाना रहे तेरे दर पे
मैं तो करता रहू तेरा कीर्तन
मेरी सांसो की धारा है जब तक
गीत तेरे ही मैं गुन गुनाऊ
जब भी लूँ मैं जनम इस जहाँ में
दास बन कर तुम्हारा ही आऊँ
तेरी सेवा की बस ए कन्हैया
तुमसे इतनी सी कीमत मैं चाहूँ
सोनू का मन भी चंचल है प्यारे
देखना ये कहीं खो ना जाये
मुद्दतो से तेरा रंग चढ़ा है
देख बदरंग कहीं हो ना जाये
तेरा होकर ही अब तक जिया हूँ
तेरा होकर ही दुनिया से जाऊ
जब भी लूँ मैं जनम इस जहाँ में
दास बन कर तुम्हारा ही आऊँ
तेरी सेवा की बस ए कन्हैया
तुमसे इतनी सी कीमत मैं चाहूँ
जब भी लूँ मैं जनम इस जहाँ में
दास बन कर तुम्हारा ही आऊँ
तेरी सेवा की बस ए कन्हैया
तुमसे इतनी सी कीमत मैं चाहूँ
तेरी सेवा की बस ए कन्हैया
तुमसे इतनी सी कीमत मैं चाहूँ
टिप्पणियाँ