तेरे नाम के दीवाने (राज पारीक)
तेरे नाम के दीवाने (राज पारीक) |
Song - Tere Naam Ke Deewane
Voice & Lyrics - Raj Pareek
Music Produced, Mixed & Mastered - Shiva Malik
Vocals Recorded by Abhishek Prajapati @ RP Studios
तेरे नाम के दीवाने (राज पारीक)
तेरे नाम के दीवाने
तेरे नाम के दीवाने ,
तेरे दर पे आ गये है ॥
तेरे नाम के दीवाने ,
तेरे दर पे आ गये है ॥
आवाज़ दिल की तू पहचान ले ,
बेटा हूँ मैं तेरा ये मान ले ।
आवाज़ दिल की तू पहचान ले ,
बेटा हूँ मैं तेरा ये मान ले ।
तुझे दिल की हम सुनाने
तुझे दिल की हम सुनाने ,
तेरे दर पे आ गये है ॥
तेरे नाम के दीवाने ,
तेरे दर पे आ गये है ॥
जाने ना जाने भटकता किधर ,
मुझको ना मिलता जो तेरा ये दर ।
जाने ना जाने भटकता किधर ,
मुझको ना मिलता जो तेरा ये दर ।
ठुकरा के सौ ठिकाने ,
ठुकरा के सौ ठिकाने ,
तेरे दर पे आगये है ॥
तेरे नाम के दीवाने ,
तेरे दर पे आ गये है ॥
हर पल लबों पे है तेरा ज़ीकर ,
तुझको भी रहती है मेरी फ़िकर ।
हर पल लबों पे है तेरा ज़ीकर ,
तुझको भी रहती है मेरी फ़िकर ।
कहे राज सर झुकाने ,
कहे राज सर झुकाने ,
तेरे दर पे आगये है ॥
तेरे नाम के दीवाने ,
तेरे दर पे आ गये है ॥
टिप्पणियाँ