Akaal mrityu marta kaam karta bhajan lyrics / बमभोले- लक्ष्मी लिरिक्स


॥ बमभोले लिरिक्स -लक्ष्मी ॥
अकाल मृत्यु मरता
काम करता जो चंडाल का
काल उसका क्या बिगाड़े
भक्त जो महाकाल का  -4x

बमभोले बम बम
बमभोले बम बम
भोले की मस्ती में हम
बमभोले बम बम

बमभोले बम बम
बमभोले बम बम
भोले की मस्ती में हम
बमभोले बम बम
भोले की मस्ती में नाचेंगे सारे
भोले हरेंगे जो कष्ट तुम्हारे
भोले के नाम पे चलती ये दुनिया
पार लगेगा वो लेके सहारे
भोले के नाम के दीवाने हुए हम
फिर भूल गये हम तो
सारे ज़िंदगी के गम
तुझे देंगे भोले दर्शन साक्षात सामने
जैसे हनुमान जी को दिए श्री राम ने
भोले की भक्ति मैं मिलके सारे आज बोले
हर हर महादेव महाकाल बम बोले
बमभोले
बमभोले
बमभोले
बम बम भोले
बम बम भोले
बम बम बम बम…
बमभोले

डर ना किसी बात का
साथ भोलेनाथ का
सर पे मेरे हाथ भोले
तेरे आश्रीवाद का
डर ना किसी बात का
साथ भोलेनाथ का
सर पे मेरे हाथ भोले
तेरे आश्रीवाद का
शिव शम्भू
शिव शंकर
तेरा नशा है चड़ा बस हम पर
लेके नाम भोले का हूँ निहाल
मन में ना है कोई ख्याल
भोले में मैं मगन हूँ
वो जनता है सब का हाल
बस्तो के टोले में
खोये सारे भोले में
भूल गए है दुनिया
जबसे मन लगा है भोले में

मुझपे चढ़ा है बस भोले का रंग
हर कण में हर छण में
हैं भोले मेरे संग
लेके तेरा नाम
भक्ति में तेरे ही रहा हूँ
सबकुछ छोड़ के
शक्ति में तेरी जी रहा हूँ
बम बम बम भोले भोले

टिप्पणियाँ