राधे राधे कृष्ण जी लिरिक्स - हंसराज रघुवंशी

राधे राधे कृष्ण जी लिरिक्स

(हंसराज रघुवंशी)

राधे राधे कृष्ण जी लिरिक्स - हंसराज रघुवंशी
राधे राधे कृष्ण जी लिरिक्स - हंसराज रघुवंशी

Lyrics & Composition: Raviraj
Label : Hansraj Raghuwanshi

राधे राधे कृष्ण जी लिरिक्स

(हंसराज रघुवंशी)

राधे कृष्ण
राधे कृष्ण
राधे-राधे कृष्ण जी,
राधे-राधे कृष्ण जी
राधे-राधे कृष्ण जी,
राधे-राधे कृष्ण जी
तुम्हें प्यार करें हम कितना जी
तुम्हें प्यार करें हम कितना जी
सागर में पानी जिताना जी
आ.....
राधे-राधे कृष्ण जी,
राधे-राधे कृष्ण जी
राधे-राधे कृष्ण जी,
राधे-राधे कृष्ण जी

तुम ही सांसों में चलते हो
राधे-राधेश्याम,राधे-राधे
राधे राधे श्याम राधे
तुम ही धड़कन में ठहरते हो
राधे-राधेश्याम,राधे-राधे
राधे राधे श्याम राधे
तुम ही सांसों में चलते हो हो
तुम ही धड़कन में ठहरते हो
साडे दिल पे लिखया नाम तेरा
साडे दिल पे लिखया नाम तेरा
मरते दम तक नहीं मिटाना जी
राधे-राधे कृष्ण जी,
राधे-राधे कृष्ण जी
राधे-राधे कृष्ण जी,
राधे-राधे कृष्ण जी

ऐसी मित्रता बनाए रखना
ऐसी मित्रता बनाए रखना
हमें भी सुदामा समझ के
श्यामा सीने से लगाए रखना
हमें भी सुदामा समझ के
श्यामा गले से लगाये रखना

जहां हवा भी तेरा नाम जपे
राधे-राधेश्याम,राधे-राधे
राधे राधे श्याम राधे
पत्ता पत्ता राधे श्याम जपे
राधे-राधेश्याम,राधे-राधे
राधे राधे श्याम राधे
जहां हवा भी तेरा नाम जपे
पत्ता पत्ता राधे श्याम जपे
वृन्दावन आने का मन है
वृन्दावन आने का मन है
हमको भी चिठ्ठी लिखना जी
राधे-राधे कृष्ण जी,
राधे-राधे कृष्ण जी
राधे-राधे कृष्ण जी,
राधे-राधे कृष्ण जी

आ.... आ.... आ.....

चाहे दौलत शोहरत कम देना
राधे-राधेश्याम,राधे-राधे
राधे राधे श्याम राधे
तेरी मर्जी खुशी या गम देना
राधे-राधेश्याम,राधे-राधे
राधे राधे श्याम राधे

चाहे दौलत शोहरत काम देना
तेरी मर्जी ख़ुशी या गम देना
अपने से अलग ना करना कभी
अपने से अलग ना करना कभी
बस मान लो कहना इतना जी
राधे-राधे कृष्ण जी,
राधे-राधे कृष्ण जी
राधे-राधे कृष्ण जी,
राधे-राधे कृष्ण जी

दिल पे कोई जोर नहीं
दिल पे कोई जोर नहीं
लाखों ही दीवाने हैं तेरे
राधा जैसी कोई और नहीं
लाखों ही दीवाने हैं तेरे
राधा जैसी कोई और नहीं

सब तेरी लीला धन्य हो तुम
राधे-राधेश्याम,राधे-राधे
राधे राधे श्याम राधे
सच में सर्वकला सम्पन्न हो तुम
राधे-राधेश्याम,राधे-राधे
राधे राधे श्याम राधे

सब तेरी लीला धन्य हो तुम
सच में सर्वकला सम्पन्न हो तुम
रविराज के बस की बात नहीं
रविराज के बस की बात नहीं
तेरी तारीफ़ में लिखना जी
राधे-राधे कृष्ण जी,
राधे-राधे कृष्ण जी
राधे-राधे कृष्ण जी,
राधे-राधे कृष्ण जी....

टिप्पणियाँ