अब तो राह दिखाओ
लिरिक्स (आव्या दुबे)
![]() |
अब तो राह दिखाओ लिरिक्स (आव्या दुबे) |
Song - Ab To Raah Dikhao
Singer - Aavya Dubey
Lyrics - Kanha Singh
Music - Kanha Singh
Label - Supernal Sandhya
अब तो राह दिखाओ लिरिक्स
(आव्या दुबे)
भटकता मन है मोहन, अब तो राह दिखाओ ।
भटकता मन है मोहन, अब तो राह दिखाओ ।
चरणों में दे दो आश्रय, मुझे पास बुलाओ ॥
भटकता मन है मोहन, अब तो राह दिखाओ ।
भटकता मन है मोहन, अब तो राह दिखाओ ।
मन मेरा है बंजारा, तू ही है एक किनारा ।
भूलें मेरी हो माफ़, बस तेरा नाम सहारा ॥
कृपा की रेख खींचो, अब तो द्वार दिखाओ ।
भटकता मन है मोहन, अब तो राह दिखाओ ।
भटकता मन है मोहन, अब तो राह दिखाओ ।
अंधेरे दिल के छाए, नयनन में नीर समाए ।
संघर्षों से टूटा मन, अब तुझसे आस लगाए ॥
छू ले तू विश्वास से, जीवन रूप सँवारो ।
भटकता मन है मोहन, अब तो राह दिखाओ ।
भटकता मन है मोहन, अब तो राह दिखाओ ।
मुरली की वो मधुरता, है जैसे प्राण हमारा ।
तेरे बिना अधूरी, लगे हर एक दुवारा ॥
रस बरसे प्रेम तेरा, मन को रंग लगाओ ।
भटकता मन है मोहन, अब तो राह दिखाओ ।
भटकता मन है मोहन, अब तो राह दिखाओ ।
टिप्पणियाँ