हे राधे लिरिक्स
![]() |
हे राधे लिरिक्स |
Song :- He Radhe
Singer :- Larissa Almeida
Lyrics :- Ravi Chauhan
Music Label :- 369 Music Bhakti
हे राधे लिरिक्स
नंदकिशोरी मन घबराए
हाथ पकड़ लो छूट ना जाए
नंदकिशोरी मन घबराए
हाथ पकड़ लो छूट ना जाए
हम भी तो विरह में व्याकुल हैं
सनमुख आ जाओ हे राधे
मैं बूंद बूंद को तड़प रही
अमृत बरसाओ हे राधे
मैं बूंद बूंद को तड़प रही
अमृत बरसाओ हे राधे
कल छल के इस जीवन में
सच्चा कौन है राधे रानी
आपका नाम ही मेरा सहारा
बाकी सब है छाया पानी
बाकी सब है....
हो जग से जब ठोकर खाई
फिर बात समझ में आई
फिर बात समझ में आई
मन वृन्दावन ये बन जाए
मुझे राह दिखाओ हे राधे
मैं बूंद बूंद को तड़प रही
अमृत बरसाओ हे राधे
मैं बूंद बूंद को तड़प रही
अमृत बरसाओ हे राधे
कहते है सब आपको राधे
प्रेम से सब कुछ हारी है
सबने सब कुछ आपसे पाया
अब तो मेरी बारी है
अब तो मेरी बारी है
हर एक ने जब ठुकराया
तब आपने गले लगाया
तब आपने गले लगाया
नैया ये भवँर में है मेरी
उस पार लगाओ हे राधे
मैं बूंद बूंद को तड़प रही
अमृत बरसाओ हे राधे
मैं बूंद बूंद को तड़प रही
अमृत बरसाओ हे राधे...
टिप्पणियाँ